Loading election data...

डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:01 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़

जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अधिकारी व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने विभाग के भवनों की स्थिति, रखरखाव और किए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया.

डीएम ने कहा कि आरटीपीएस कार्यालय, अभिलेख संधारण व कार्यालय प्रबंधन में कुछ कमियां थी. एक महीने का समय दिया है ताकि सभी त्रुटियां को पूरा करें. वही मुखिया विमल कुमार ने घैलाढ़ ओपी के भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित करने को लेकर बात रखा. जहां डीएम ने आश्वासन देते हुए कहा की यदि जमीन चिन्हित नहीं है, तो जल्द करवाये. वहीं मुखिया विमल कुमार ने डीएम से प्रखंड कार्यालय मैदान में बरसात के समय में पानी कीचड़ होने से आम जनों व हाट लगने में परेशानी होती है. इसको लेकर अवगत करवाया गया. डीएम ने मुखिया को पंचायती राज विभाग के मनरेगा से एस्टीमेट बनाकर मिट्टी व ईंट सोलिंग कर निर्माण करने की बात कही.. शहीद कैप्टन आशुतोष के प्रखंड में प्रतिमा लगवाने को लेकर डीएम ने कहा कि एडीएम, बीडीओ व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया हूं कि एक उपयुक्त जगह देखी जाए जहां पर कि हमारे सभी जनहित में और हमारे आमजन उसे देखे और उससे प्रेरित हो और हमारे जो शहीद है उसका एक स्मारक बनें और अच्छी जगह चयनित हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनसे प्रेरित हो. मौके पर सीओ वंदना कुमारी, घैलाढ़ ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद, राजनारायण यादव, डॉक्टर बीके आर्यन, पंचायत समिति सदस्य तरुण देव, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version