Loading election data...

डीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

डीएम तरनजोत सिंह ने बुधवार को प्रखंड में विभिन्न विभागों के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 6:11 PM

घैलाढ़. डीएम तरनजोत सिंह ने प्रखंड में विभिन्न विभागों के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. करीब ग्यारह बजे प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पहुंचे डीएम आरटीपीएस काउंटर, अंचल और प्रखंड कार्यालय, पीएचसी, घैलाढ़ पंचायत सरकार भवन, घेलाढ कचरा प्रबंधन केंद सहित विभिन्न कार्यालय की जांच की. प्रखंड में करीब ढाई घंटे तक प्रखंड ,अंचल, मनरेगा, पीएचईडी, स्वास्थ, नल जल, बाल विकास परियोजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की. जांच के दौरान पायी गयी अनियमितता में सुधार लाने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया. डीएम ने अस्थायी संचालित पीएचसी पहुंच जनरल वार्ड प्रसव वार्ड, दवा वितरण केंद्र, सहित अन्य पंजी का निरीक्षण किया. वहीं इलाज कराने दर्जनों पहुंचे मरीज और उनके परिजनों ने भी डीएम से शिकायत की कि लोगों का इलाज करने में पीएचसी कर्मी दिलचस्पी नहीं रखते हैं. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण यादव ने पीएचसी प्रबंधन के उदासीन रवैया से हो रही अनियमितता का मामला को डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि बाजार में अवैध तरह से फर्जी नर्सिंग होम धड़ल्ले से संचालित हो रही है. झोलाछाप डॉक्टर मरीज का आपरेशन करते हैं. वहीं प्रमुख प्रतिनिधि राजनारायण यादव ने डीएम श्री सिंह को अवगत कराया कि प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र कागज पर संचालित होता है. पोषाहार वितरण भी मानक के अनुसार नहीं होता. मुखिया विमल कुमार ने डीएम से कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली का बहुत ही लचर व्यवस्था है. विभागीय जेई कभी आम लोगों ओर जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं करते हैं.बिजली की लचर व्यवस्था से आमजन परेशान है. पंसस तरुणदेव राम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जल नल का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. डीएम ने प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की समन्वय स्थापित कर विकास कार्य करने की बात कही गयी. डीएम तरनजोत सिंह घेलाढ़ पंचायत सरकार भवन और कचरा प्रबंधन केंद का निरीक्षण किया.वहीं पंचायत सरकार में पौधा रोपण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मौके पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह, बीडीओ अविनाश कुमार, सीओ बंधना कुमारी, पीएचसी प्रभारी डा ललन कुमार, ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version