11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का जल्द करें निष्पादन- डीएम

समस्याओं का जल्द करें निष्पादन- डीएम

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम ने पंचायतवार नल जल योजना, बिजली की समस्या, पीआरडब्लू सड़क मार्ग की स्थिति, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं की समीक्षा की. डीएम ने प्रत्येक पंचायत की समस्याओं को जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. बिजली की समस्या को लेकर पैना मुखिया इदुम खातून ने बताया कि पैना में 11 हजार तार नजदीक में है और चंदा कबीर टोला आंगनबाड़ी केंद्र के सामने ट्रांसफाॅर्मर जमीन से नजदीक है. 11 हजार वोल्ट का तार गांव के अंदर से गुजरा है. ट्रांसफाॅर्मर व तार को स्थानांतरण करने की जरूरत है. उपस्वास्थ्य केंद्र में चापाकल और पर्याप्त मात्रा में दवाई की समस्या है. डीएम ने बिजली अधिकारियों को जांचकर स्थानांतरण करने को कहा. चिरौरी, मोरसंडा, फुलौत, अरजपुर पूर्वी व पश्चिमी, रसलपुर धुरिया घोषई मुखिया ने नल-जल व बिजली समस्याओं को अवगत कराया. सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ आने से पूर्व समस्या को दुरुस्त करें. मौके पर एसपी संदीप सिंह, नीति आयोग नई दिल्ली के प्रतिनिधि सुधीर कुमार, आइसीडीएस की डीपीओ रश्मि कुमारी, एडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीएम एसजेड हसन, सीएस मिथिलेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें