22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने फुलौत के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

डीएम ने फुलौत के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

प्रतिनिधि, चौसा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा किया. डीएम के साथ आपदा एडीएम मुकेश कुमार, उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन सहित प्रखंड स्तर के अधिकारी शामिल थे. डीएम ने एसडीआरएफ वोट पर सवार होकर पानी के रास्ते फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, करेलिया मुसहरी सहित अन्य जगहों का भ्रमण किया. डीएम ने सपनी मुसहरी में बाढ़ पीड़ितों के लिए अस्थायी शौचालय व बाथरूम बनाने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं डीएम ने सीओ को कहा कि जहां नाव की आवश्यकता है उसे पूरा करें. डीएम ने करेलिया व सपनी मुसहरी के बाढ़पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. एडीएम आपदा मुकेश कुमार ने कहा कि बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तैयार है. मौके पर एसडीएम एसजेड हसन ने लोगो को गहरे पानी जाने से परहेज करने एवं ऊंचे स्थल पर रहने की बात कही. बाढ़ प्रभावित लोगों को दिया गया प्लास्टिक चौसा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत में आये बाढ़ के कारण पीड़ित के घर में पानी प्रवेश कर जाने से पीड़ित परिवार के जिनका घर पूर्व में बाढ़ के पानी के कारण पीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया. इस बाबत अंचल अधिकारी शशिकांत यादव ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण के दौरान जिन-जिन व्यक्ति के घरों में पानी रहने के कारण रहने में परेशानी देखी गई, उस परिवार के बीच तत्काल प्लास्टिक वितरण किया गया है. अब तक कुल 70 परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें