प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी कार्यालय के प्रधान लिपिक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें डीएम ने सभी कार्यालय के प्रधान को कार्यालय से संबंधित सभी संचिकाएं को संधारण करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने कहा कि प्रत्येक दस दिन पर किसी भी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. वहीं हर तीन महीना पर सभी कार्यालय का बैंक स्टेटमेंट एवं रोकड़ पंजी का लास्ट पेज का एक पन्ना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है