14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के किनारे कचरे की डंपिंग न करें नगर परिषद, सीसीटीवी करें दुरुस्त- डीएम

नदी के किनारे कचरे की डंपिंग न करें नगर परिषद, सीसीटीवी करें दुरुस्त- डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समन्वय-सह-समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि पटना हाईकोर्ट में सीडब्ल्यूजेसी ,एमजीसी व एलपीए वाद जो जिला से संबंधित है उन्हें यथाशीघ्र नियमानुसार निष्पादित करें. सरकारी जमीन पर हो आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिलान्तर्गत जहां-जहां निजी भूमि पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है, वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए यथाशीघ्र भूमि चिन्हित किया जाए. साथ ही मनरेगा से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत बनाई जा रही आयुष्मान कार्ड के निगरानी करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. ग्रामीण विकास विभाग, मधेपुरा की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई का नियमानुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया व इसकी निगरानी करने का निर्देश निदेशक, डीआरडीए को दिया गया . पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित जमीन से हटे अतिक्रमण डीएम ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों में प्रगति लाने व पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. साथ ही जिन भूमि पर बिजली तार के कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध है, वहां पर बिजली के खंभे को शिफ्टिंग करने की बात कही. खेल विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला अंतर्गत 102 पंचायतों में खेल मैदान निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है, शेष बचे पंचायतों में अपर समाहर्त्ता से समन्वय स्थापित कर खेल मैदान के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने जतायी नाराजगी नगर विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में नगर क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 177 के विरूद्ध 120 स्थानों पर सीसीटीवी अधिष्ठापन किया गया है, शेष बचें स्थानों पर सीसीटीवी अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही नगर क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी अधिष्ठापित करने का आदेश दिया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत उठाव की जा रही कचरे का डंपिंग नदी किनारे न कर निर्धारित स्थानों पर नगर परिषद करें. पंचायत सरकार निर्माण भवन की गुणवत्ता में कमी मिलने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई योजना व विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना के तहत जिले के रैंकिंग में सुधार करने का निर्देश दिया गया. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल द्वारा निर्मित पंचायत सरकार भवन में भवन कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत ईसराईन कला पंचायत सरकार भवन में कार्य गुणवत्ता खराब होने के कारण संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शिशिर मिश्र, अपर समाहर्ता आपदा मुकेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो तारिक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें