13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों पर न दें ध्यान, पुलिस को दें सूचना- एसडीओ

अफवाहों पर न दें ध्यान, पुलिस को दें सूचना- एसडीओ

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

मुहर्रम को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जुलूस के दौरान कई रूट डायवर्ट कर दिया गया है. अनुमंडल के विभिन्न धार्मिक और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का सख्त पहरा होगा. जुलूस के साथ दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसडीओ एसजेड हसन ने कहा कि पर्व के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आती है, तो इसकी जानकारी नजदीकी थाना अथवा प्रशासन को दे. पर्व के दौरान किसी भी तरह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने संबंधित कोई भी गतिविधि न हो. किसी भी प्रकार की सूचना और अफवाह पर कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी उसकी जांच करेंगे.

अलर्ट मूड में रहेंगे अधिकारी और पुलिस

एसडीओ ने कहा कि सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्ती करने व हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित कार्रवाई करने व किसी भी प्रकार से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ताजिया जुलूस के दौरान बंद रहेगी बिजली

मुहर्रम को लेकर अनुमंडल के विभिन्न मुस्लिम इलाकों से अखाड़ा जुलूस व ताजिया जुलूस के दौरान एहतियात के तौर बिजली काटी जायेगी. जूलूस निकलने तक उस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. जुलूस निकलने के बाद ही संबंधित फीडर को चालू कर बिजली आपूर्ति कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें