कागजात सही रहने पर रैयत को न करें परेशान, दोषी अधिकारी नपेंगे- डीएम

कागजात सही रहने पर रैयत को न करें परेशान, दोषी अधिकारी नपेंगे- डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 7:31 PM
an image

प्रतिनिधि,मधेपुरा

डीएम तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में राजस्व, आंतरिक संसाधन, नीलाम पत्र की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में अंचलों में राजस्व कार्यों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन के लिए कैंप मोड में कार्य करने का निर्देश दिया. पूर्व के सभी लंबित मामलों का निष्पादन होने तक सभी अंचल के नाम के सामने निर्धारित कैंप दिवस सोमवार, बुधवार व शुक्रवार किया गया है, जिसमें सभी राजस्व से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन के लिए जिला,अनुमंडलस्तरीय पर्यवेक्षण पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. प्रत्येक पर्यवेक्षक को निदेशित किया गया कि विहित प्रपत्र में प्रत्येक कैंप की तिथि को संध्या चार बजे प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. अंचल में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए समाहर्ता द्वारा कैंप की तिथि को स्वयं निरीक्षण करते है, निरीक्षण के क्रम में आम जनता से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान तुरंत करवाते है. साथ ही निर्देश दिया कि आम जनता का सभी कागजात सही रहने पर भी रैयतों को परेशान करने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उस पर तुरंत अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण को एक सप्ताह के अंदर खाली कराने का निर्देश दिया. अंचल अधिकारी, मधेपुरा को निर्देश दिया गया कि जिला के लिए महत्वपूर्ण योजना जैसे- मंडल कारा के लिए जमीन प्रस्ताव, खेल भवन, नाला निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव, जिस विद्यालय को अपना भवन के लिए जमीन नहीं है, भूमि खोजने के लिए तुरंत प्रस्ताव तैयार करना है. बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

अंचल अधिकारी, मधेपुरा को निर्देश दिया गया कि जिला के लिए महत्वपूर्ण योजना जैसे- मंडल कारा के लिए जमीन प्रस्ताव, खेल भवन, नाला निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव, जिस विद्यालय को अपना भवन के लिए जमीन नहीं है, भूमि खोजने के लिए तुरंत प्रस्ताव तैयार करना है. बैठक में अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version