शरीर व मन को सेहतमंद बनाये रखने के लिए नियमित रूप से करें योगासन : कुलसचिव
शरीर व मन को सेहतमंद बनाये रखने के लिए नियमित रूप से करें योगासन : कुलसचिव
राजभवन पटना में 20 जून को आयोजित अंतर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. बुधवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने कहा कि शरीर एवं मन दोनों को सेहतमंद बनायें रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासन को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है. योगासन शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ावा देने के साथ मन को शांत करता है. उन्होंने कहा कि आज योग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं. बड़े-बड़े संस्थानों में योग की पढ़ाई होती है. बीएनएमयू में भी योग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रो अभय कुमार ने बताया कि 20 जून 2024 को राजभवन पटना में आयोजित योग प्रतियोगिता में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से पांच छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. उनमें मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की कुमारी मुस्कान, आरएम कॉलेज सहरसा की अंशु प्रिया, एमएलटी कॉलेज सहरसा की अन्नू कुमारी, आरएम कॉलेज सहरसा की पूजा कुमारी एवं गुड्डू कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को राजभवन द्वारा प्रेषित प्रमाण-पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है