कोलकाता की घटना के विरोध में 25 तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे डॉक्टर
कोलकाता की घटना के विरोध में 25 तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे डॉक्टर
सरकारी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर सोमवार से ड्यूटी कर रहे हैं. भासा की अपील पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक 25 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और अपना विरोध जतायेंगे. इसको लेकर भासा की पटना में आयोजित बैठक में भाग लेकर आए प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार ने कहा बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के विस्तारित कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें आरजीकर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ ड्यूटी के दौरान आठ अगस्त की मध्य रात्रि बर्बरतापूर्ण दुष्कर्म एवं हत्या के विरुद्ध रोष प्रकट किया गया और बिहार में चिकित्सकों के सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही आठ सूत्री मांग सरकार से की गयी. मेडिकल प्रोटेक्शन लागू करने पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है