25 तक कालापट्टी लगाकर काम करेंगे डॉक्टर
25 तक कालापट्टी लगाकर काम करेंगे डॉक्टर
प्रतिनिधि, नयानगर कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी डॉक्टर काला पट्टी बांधकर इलाज करेंगे. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ पटना के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार ने कहा कि बुधवार को पीएचसी में उनके अलावा उदाकिशुनगंज के प्रभारी डॉ रूपेश कुमार, मेडिकल ऑफिसर डॉ अंकित सौरव, डॉ प्रकाश कुमार गुप्ता सहित अन्य डॉ काला पट्टी बांधकर काम किया. बिहार में चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. सरकार से आठ सूत्री मांग की गयी है, जिसमें मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर जोर दिया. डॉ नवीन कुमार ने कहा कि रेप पीड़िता मृतका डॉक्टर को न्याय दिलाने जैसी विभिन्न मांगों पर जल्द सरकार फैसला ले. यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक पीड़ित डॉक्टर को न्याय और दोषी को सजा नहीं दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है