भीषण डकैती के मामले में डाॅग स्क्वाॅड पहुंची, कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर तीन चौकीदार की तैनाती कर दी गई है
नयानगर उदाकिशुनगंज थाना के नयानगर भगवती मंदिर के पुजारी के घर में बुधवार की रात्रि को अज्ञात डकैतों ने भीषण डकैती कर न सिर्फ आम जनता बल्कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दी है. वहीं भीषण डकैती की 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रह गये. वहीं गुरुवार की मध्यरात्रि रात्रि को कटिहार से घटनास्थल पर डाॅग स्क्वाॅड की टीम व शुक्रवार की सुबह को मधेपुरा से टेक्निकल सेल की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. गुरुवार की मध्यरात्रि को डॉग स्क्वायड की मदद से पता चला कि डकैत घटनास्थल से दाहिने तरफ लगभग 500 मीटर की दूरी तक गया और वहां से फिर मुड़ गये. इससे पुलिस का अनुमान है कि अपराधी इसी रास्ते से फरार हुआ है. वहीं पुलिस प्रशासन बहुत जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है. तत्काल घटनास्थल पर तीन चौकीदार की तैनाती कर दी गई है. मालूम हो कि बुधवार की रात्रि को चार से पांच बदमाश हथियार से लैस होकर नयानगर मंदिर के पुजारी अमोल झा के घर घुसा और सपरिवार को बंधक बनाकर लूटपाट किया था. अपर थानाध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की रही है. बहुत जल्द ही इस घटना का उद्द्भेदन कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है