पीएम आवास सर्वे के नाम पर नही दें किसी को पैसा: बीडीओ
पीएम आवास सर्वे के नाम पर नही दें किसी को पैसा: बीडीओ
चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में सरकार द्वारा गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के लिए सर्वे का काम चल रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया कि चौसा के सभी पंचायतों में पीएम आवास के नए सर्वे का इरादा 2024-25 से 2028-29 तक योजना के पात्र परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराना है. इसके लिए पंचायत सचिव व आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवक को प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रतिनियुक्त कर सभी गांव, टोले में घर-घर जाकर सर्वे कराया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि अच्छी बात यह है कि पीएम आवास के लिए खुद भी अपने मोबाइल से पात्र अप्लाई कर सकते हैं. अगले पांच सालों में मकान विहिन व पात्र परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान दिये जायेंगे. सर्वे का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि पीएम आवास सर्वे में नाम जुड़वाने के लिए किसी भी व्यक्ति अर्थात सरकारी कर्मी या बिचौलिये द्वारा किसी प्रकार की अवैध राशि वसूली करने का मामला आने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी व किसी के बहकावे में एक रुपया देने की जरूरत नहीं है. सर्वे का काम नि:शुल्क हो रहा है. अगर कोई पैसा मांगता है, तो इसकी शिकायत तुरंत करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है