तिथि भोज में बच्चों के साथ डीपीओ ने भी लिया व्यंजन का आनंद
तिथि भोज में बच्चों के साथ डीपीओ ने भी लिया व्यंजन का आनंद
प्रतिनिधि, कुमारखंड
मध्य विद्यालय इसरायण कला में शनिवार को छात्र-छात्राओं के लिए तिथि भोज का आयोजन किया गया. विद्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला लेखपाल शारीरिक अजीज, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुनानंद सिंह एवं प्रखंड संसाधन सेवी मध्याह्न भोजन अरुण कुमार आजाद, नीरज कुमार, प्रधानाध्यापक शंभु कुमार ने बच्चों के साथ तिथि भोजन का आनंद लिया. इस दौरान शिक्षक अबूअदनान, अमन राज, सरिता कुमारी, रीता कुमारी, मृदुला कुमारी, सुमन कुमार, मानवी, कुमारी मंजु ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे पीएम पोषण योजना को प्रभावी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ाव को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में तिथि भोजन के अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को समुदाय-समाज के बुद्धिजीवी, विशिष्ट, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी या अन्य ग्रामीणों द्वारा विशेष दिवस पर एमडीएम के मेनू से अलग हटकर खास भोजन की व्यवस्था की जाती है. यह एक अवसर है जब ग्रामीण अपनी खुशियों को सरकारी विद्यालयों के बच्चों के साथ मिलकर और बढ़ा सकते हैं. तिथि भोजन को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्साहित थे. प्रधानाध्यापक शंभु कुमार मंडल ने कहा कि विभाग की यह अच्छी पहल है. इसे लागू करने के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों को बेहतर तालमेल से प्रयास करने की आवश्यकता है. ऐसे विशेष अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए तिथि भोज का आयोजन हो, जिससे बच्चों का भी मनोबल बढ़ता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है