मनरेगा व डीपीओ, आईसीडीएस आंगनबाड़ी की समस्याओं का करें सामाधान
जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गयी.
मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में समन्वय-सह-समीक्षात्मक बैठक आहुत की गयी. बैठक में विधि शाखा की समीक्षा के क्रम उच्च न्यायलय में दायर सीडब्लुजेसी एमजेसी एवं एलपीए के प्रति शपथ दायर हेतु सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया. आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में मनरेगा के अभिसरण से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र जहां एनओसी प्राप्त है. शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने हेतु निर्देश दिया गया एवं डीपीओ मनरेगा एवं डीपीओ, आईसीडीएस को आपस में समन्वय स्थापित कर आंगनबाड़ी निर्माण से संबंधित समस्याओं का निदान करने को कहा गया. जिला अंतर्गत अवशेष 183 आंगनबाड़ी केंद्र जहां नल का जल कनेक्शन नहीं है, वहां नल का जल कनेक्शन करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर स्कूली बच्चों में आवश्यक दवाईयां वितरण हेतु निर्देश दिया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर की मरम्मत करवाने का निर्देश दिया गया. आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया. ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत निर्माणाधीन अपशिष्ट प्रबंधन इकाई को नियमानुसार शीघ्र बनवाने हेतु निदेशक, डीआरडीए को निदेश दिया गया. वहीं पंचायत सरकार भवन निर्माण के क्रम में सीमांकन से संबंधित विवादों के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता, मधेपुरा को निदेश दिया गया. उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में विश्वकर्मा योजना में प्रगति लाने हेतु जीएमडी को निदेश दिया गया. साथ ही इसकी समीक्षा करने हेतु डीडीसी, मधेपुरा को निदेश दिया गया. वहीं खेल विभाग की समीक्षा के क्रम में पंचायत स्तर पर बनने वाले खेल मैदान के संदर्भ में जिस-जिस पंचायत में खेल मैदान का निर्माण नहीं हुआ है, वहां पर भूमि खोजने का निदेश दिया गया. नगर आवास एवं विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में पूर्व से अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा को चालू रखने हेतु निदेश दिया गया साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाने हेतु निर्देश दिया गया. सात निश्चय योजना पार्ट-टू अंतर्गत स्टूडेंट क्रेटिड कार्ड योजना में प्रगति लाने हेतु तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया. वहीं प्रखंड कुमारखंड के इसराईन कला पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के खराब गुणवता होने के कारण उक्त पंचायत सरकार भवन को तोड़कर पुनः गुणवतापूर्ण तरीके से बनाने का निदेश दिया गया. परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत बस स्टॉप सेंटर बनाने हेतु भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया. साथ ही हिट एंड रन केस में मृतकों के आश्रितों को नियमानुसार शीघ्र भुगतान करने का निदेश दिया गया. वहीं राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में अभियान रेन बसेरा योजना हल्का स्तर पर समीक्षा करने हेतु तथा योजना में प्रगति लाने हेतु अंचलाधिकारी, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज को निदेश दिया. साथ ही भू-समाधान पोर्टल इंट्री को अपडेट कराने का निदेश दिया. बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा छठ पूजा, 2024 में प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट को अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु निदेश दिया. साथ ही सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. बैठक में सहायक समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता, आपदा, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है