यूवीके कॉलेज कडामा शासी निकाय के अध्यक्ष चुने गये डॉ अशोक

यूवीके कॉलेज कडामा शासी निकाय के अध्यक्ष चुने गये डॉ अशोक

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:21 PM

प्रतिनिधि पुरैनी यूवीके कॉलेज कड़ामा आलमनगर में गुरुवार को महाविद्यालय शासी निकाय की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार ने की. बैठक शासी निकाय का गठन किया. सर्वसम्मति से डॉ अशोक कुमार को अध्यक्ष व हेमप्रभा देवी को सचिव चुना गया. बैठक के बाद प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों को बधाई दी. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सभी शिक्षकों के वेतन में पांच सौ रुपये प्रति माह वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पुस्तकालय, क्रीड़ा विभाग व अन्य विभागों में अत्याधुनिक उपस्करों की खरीदारी का निर्णय लिया गया. वहीं आगामी शीतकालीन इंटर्नशिप शिविर को आयोजित करने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि के रूप में स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग के शिक्षक डॉ पंचानंद मिश्रा ने कहा प्रथम चरण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समृद्ध करने के लिए सभी शिक्षकों को कार्यशाला के माध्यम से बौद्धिक क्षमता में विकास किया जाय, ताकि वह गुणात्मक शिक्षा अध्यनरत में छात्र-छात्राओं को दे सकें.मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ ललन कुमार झा, सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र नाथ आचार्य, नंदन मिश्रा, प्रो शिवकुमार यादव, प्रो शिव किशोर सिंह, डॉ सिप्पू कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version