कोसी में शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ महावीर प्रसाद यादव ने किया काफी काम
कोसी में शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ महावीर प्रसाद यादव ने किया काफी काम
मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह पूर्व सांसद डाॅ महावीर प्रसाद यादव की पुण्यतिथि मंगलवार को मनायी गयी. मौके पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर स्थित डाॅ महावीर प्रसाद यादव की प्रतिमा पर बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय ने फूलमाला चढ़ाकर उन्हें नमन किया. अतिथियों ने कहा कि डाॅ महावीर प्रसाद यादव ने कोसी में शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया. महाविद्यालय के शिक्षक के रूप में डाॅ महावीर प्रसाद यादव ने पूरे इलाके में अपनी पहचान बनाई. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य के साथ ही पटना विश्वविद्यालय पटना व बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रतिकुलपति तथा बीएनएमयू के कुलपति के रूप में अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया. वे विधायक, सांसद एवं शिक्षा मंत्री के रूप में काफी लोकप्रिय रहे. डाॅ महावीर प्रसाद यादव के पुत्र जंतुविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने उनके नाम पर विश्वविद्यालय को लगभग एक करोड़ की संपत्ति दान कर दी. मौके पर विकास पदाधिकारी डाॅ ललन प्रसाद अद्री, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डाॅ गजेंद्र कुमार, उनके पुत्र प्रो अरुण कुमार, मनोज कुमार, उमेश कुमार, प्रो सुरेश कुमार सिंह, एनसीसी समन्वयक प्रो अभय कुमार, डा शंकर मिश्रा, प्रो पीएन पीयूष, शंभू नारायण यादव, राजेश्वर राय, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है