20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपी कॉलेज के डॉ मिथिलेश बने अंग्रेजी विभागाध्यक्ष

टीपी कॉलेज के डॉ मिथिलेश बने अंग्रेजी विभागाध्यक्ष

प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने मंगलवार को विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार मल्लिक का स्थान लिया है, जिन्होने सफलतापूर्वक तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा किया. इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य सह सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव, पूर्व कुलानुशासक डॉ विश्वनाथ विवेका, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मो एहसान, बीएनएमयू क्रीड़ा परिषद के निदेशक डॉ मो अबुल फजल, पूर्व पीआरओ डॉ सुधांशु शेखर, एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार, पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार, पूर्व पीआइओ डॉ सज्जाद अख्तर, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार ठाकुर, डॉ शहरयार अहमद, डॉ ललन कुमार, डॉ अशोक कुमार अकेला आदि उपस्थित थे. टीपी कॉलेज में कई पदों पर रहे हैं डॉ मिथिलेश महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि डॉ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने अपनी सेवा की शुरुआत 15 जनवरी 1985 को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहूगढ़ मधेपुरा से की है. वहां से वह अगस्त 2002 में प्रतिनियुक्त होकर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में आये और मार्च 2010 में स्थानांतरणोपरांत अद्यतन यहां कार्यरत रहे. इन्होंने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में अर्थपाल, परीक्षा नियंत्रक एवं बीसीए के समन्वयक के रूप में अपनी महती भूमिका निभायी. मधेपुरा के निवासी हैं डॉ मिथिलेश डॉ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने बताया कि वह मधेपुरा जिला के ही मूल निवासी है. उनका जन्म मार्च 1960 में यहां के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगवनी गांव में हुआ था. उनके पिता यदुनंदन यादव प्रधानाध्यापक एवं पन्ना देवी गृहणी थी. उन्होंने स्कूली शिक्षा अकादमी हाई स्कूल फारबिसगंज से प्राप्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें