डॉ राकेश कुमार को मिला जेकेटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक का प्रभार

मधेपुरा : जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डाॅ कर्नल अहमद अंसारी को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रभार से प्रशासनिक दृष्टिकोण से मुक्त कर दिया गया है. इस बाबत सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर ने राज्यपाल के आदेश से मंगलवार को ही पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2020 7:39 AM

मधेपुरा : जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कार्यकारी अधीक्षक डाॅ कर्नल अहमद अंसारी को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रभार से प्रशासनिक दृष्टिकोण से मुक्त कर दिया गया है. इस बाबत सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर ने राज्यपाल के आदेश से मंगलवार को ही पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है.

अपर सचिव द्वारा जारी किये गये पत्र के अनुसार जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के अधीक्षक को डाॅ कर्नल अहमद अंसारी को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रभार से प्रशासनिक दृष्टिकोण से मुक्त किया गया है. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सर्जरी विभाग के प्राध्यापक डाॅ राकेश कुमार को अगले आदेश तक के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का अधीक्षक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है.

डाॅ कृष्णा प्रसाद को बनाया गया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का उपाधीक्षक : डाॅ राकेश कुमार को वित्त विभाग बिहार सरकार की अधिसूचना के द्वारा अधिसूचित बिहार कोषागार संहिता के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निकासी व व्ययन पदाधिकारी की शक्ति प्रदत की जाती है.

सरकार के अपर सचिव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक डाॅ कर्नल अहमद अंसारी अधीक्षक का प्रभाव तत्काल डॉ राकेश कुमार को सौंपेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में योगदान करेंगे. साथ ही सरकार के आकर सचिव कौशल किशोर ने दूसरा पत्र जारी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के औषधि विभाग के सह-प्राध्यापक डाॅ कृष्णा प्रसाद को मेडिकल काॅलेज व अस्पताल का उपाधीक्षक अतिरिक्त प्रभार दिया है.

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के कार्य से संतुष्ट नहीं थे प्रधान सचिव: लोगों की माने तो बीते 19 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें प्रधान सचिव मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक डाॅ कर्नल अहमद अंसारी के कार्य से संतुष्ट नहीं थे. इसके कारण ही यह निर्णय लिया गया.

मालूम हो कि 19 अगस्त को सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, प्रबंध निदेशक बीएमएसआईसीएल प्रदीप कुमार झा, डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार सहित अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी शामिल थे.

posted by ashish jha

Exit mobile version