मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बुधवार को बीएनएमयू के उपकुलसचिव स्थापना के पद पर योगदान दिया. मौके पर कुलसचिव डॉ मिहिर कुमार ठाकुर, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो डॉ कैलाश प्रसाद यादव, बीएसएस कॉलेज सुपौल के प्राचार्य प्रो संजीव कुमार, अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के प्राचार्य प्रो जयदेव प्रसाद यादव, मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय सहरसा के प्राचार्य प्रो पवन कुमार, जंतुविज्ञान विभाग के प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रो उषा सिन्हा, डॉ आनंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डॉ सुधांशु लौटे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा
मधेपुरा. सहायक प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में नई पारी की शुरुआत की है. उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव स्थापना व विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष दोनों ही पदों से मुक्त करते हुए उन्हें पूर्णकालिक रूप से महाविद्यालय भेज दिया गया है. इस बाबत बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है.हरिहर साहा महाविद्यालय की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती आज
उदाकिशुनगंज. हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज की कृषि योग्य भूमि व फलदार पौधा की बंदोबस्ती गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में होगी. ज्ञात हो कि हरिहर साहा महाविद्यालय के आसपास कृषि योग्य भूमि के साथ फलदार पौधा है. हरिहर साहा महाविद्यालय के प्राचार्य सुमन झा ने बताया कि उक्त जमीन की बोली लगायी जायेगी. बोली में अंचलाधिकारी सहित महाविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 से 2027 के लिए बंदोबस्ती होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है