मधेपुरा. जिला परिसदन में सोमवार को अतिपिछड़ा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने की. बैठक में आगामी तीन मई को राष्ट्रीय जनता दल अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में अति पिछड़ा जगाओ, भाजपा भगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को सफल बनाने के लिए मधेपुरा परिसदन में अति पिछड़ा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. मौके पर आलमनगर के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा ई नवीन निषाद, वरिष्ठ नेता डॉ मनोज यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, गोपाल यादव मीडिया प्रभारी, युवा नेता नेपोलियन यादव, संजीव कुमार, विनोद कुमार यादव, सुनील राय, सुभाष गुप्ता, विनोद मंडल, डब्लू मंडल आदि मौजूद थे. नवीन निषाद ने कहा कि हम सभी अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने अबकी बार तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने जो माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं के लिए घोषणा किया है. उसको शत प्रतिशत लोगों के हित में लागू किया जायेगा. जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने अति पिछड़ा समाज से आह्वान किया कि हजारों हजार की संख्या में तीन मई को पटना पहुंचे. वहीं राजेंद्र प्रसाद यादव व डॉ मनोज यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एटू जेड की पार्टी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

