20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली दवाओं की लत हमारे व हमारे समाज के लिए खतरा

नशीली दवाओं की लत हमारे व हमारे समाज के लिए खतरा

प्रतिनिधि, मधेपुरा

युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार ने माई भारत के तत्वावधान में नेहरू युवा केंद्र की ओर से नशे की लत व मादक पदार्थों के सेवन पर एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसका शुभारंभ विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार यादव, आइक्यूएसी के निदेशक डाॅ नरेश कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ रंजना कुमारी, जूलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव, डाॅ अशोक कुमार व संग्राम सिंह ने किया. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ने कहा कि युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों से अवगत कराना व उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिये. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लायेंगे. आइक्यूएसी के निदेशक डाॅ नरेश कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं की लत हमारे व हमारे समाज के लिए खतरा है. समाज में नशे को लेकर दो तरह के लोग होते हैं. एक वह जो नशे की लत में पड़ चुके हैं और दूसरे वह जो नशे की लत में नहीं पड़े हैं. ऐसे में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि वह नशे के आदी हो रहे लोगों को उस लत से छुड़वाए और जो लोग नशे से बचे हुये हैं, उन्हें किसी भी तरह नशे की ओर जाने से रोकें. जूलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव व डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि नशे की चेन बनना समाप्त हो जायेगा तो धीरे-धीरे नशा अपने आप समाप्त हो जायेगा. नशा हमारे युवाओं के भविष्य को खतरे में डालता है और समाज को कमजोर बनाता है. हुक्का, बीड़ी समेत अन्य नशे के यंत्र हैं. इनके माध्यम से हम अपने शरीर में धूम्रपान व नशीली चीजों को अंदर ले जा रहे हैं. आज यह समझना जरूरी है कि हम नशे की लत में ना फंसे व अपने जीवन को सार्थक ढंग से जिये. नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी हुस्न जहां ने कहा कि युवाओं में नशे की आदत उनके लिए ही नहीं बल्कि यह उनके परिवार के लिए भी एक अभिशाप है. युवाओं को नशे की लत अथवा, किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिये. नशे को कभी भी नहीं अपनाना चाहिये. अपने आप को व्यस्त रखते हुये अच्छे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुये अपने आप को खुश रखना चाहिये. कार्यक्रम का मन संचालन सीनेट सदस्य रंजन यादव ने किया. मौके पर नीतीश सिंह यादव, सौरभ यादव, अंकित आनंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें