मोटरसाइकिल छिनतई के दौरान अपराधियों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली

थाना क्षेत्र के दिग्घी-इटहरी प्रधानमंत्री सड़क में उपवितरणी नहर के पास रविवार को दिन दहाड़े दिन के एक बजे बदमाशों ने बाइक छिनतई का विरोध करने पर बाइक सवार युवक को गोली मार कर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:55 PM

मुरलीगंज .

थाना क्षेत्र के दिग्घी-इटहरी प्रधानमंत्री सड़क में उपवितरणी नहर के पास रविवार को दिन दहाड़े दिन के एक बजे बदमाशों ने बाइक छिनतई का विरोध करने पर बाइक सवार युवक को गोली मार कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गोली से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में मौजूद डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. ढाई घंटे के भीतर पुलिस ने छिनतई में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया. घटना के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दिया. ढाई घंटे के अंदर घटना में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

पूर्णिया जिले के बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के दिबरा बाजार वार्ड आठ के 30 वर्षीय मंजन मंडल रविवार अपने भतीजी आंचल के साथ अपाचे बाइक से मुरलीगंज जा रहा था. इसी दौरान दिग्घी-इटहरी रोड में उपवितरणी नहर के पास रविवार को करीब एक बजे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट करने के नीयत से रोका व बाइक की चाबी छीनने लगा. मंजन के द्वारा बाइक की चाबी नहीं देने व हल्ला करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. बदमाशों की गोली मंजन मंडल के दाएं कंधे के नीचे लगी है. पीछे बैठी उनकी भतीजी आंचल कुमारी बाल-बाल बची. हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आते देख बदमाश फरार हो गये. हालांकि, लूट की घटना को अंजाम देने में बदमाश असफल रहे. सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन तेज कर दिया. करीब ढाई घंटे के अंदर एक युवक को गिरफ्तार कर लाया है. पूछताछ की जा रही है. इधर गोली लगने से घायल मंजन को लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ राजेश कुमार ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. राजेश कुमार ने बताया कि गोली फंसी हुई है. घटना की सूचना पर घायल युवक के परिजन भी पहुंच गये थे. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version