ऑटो व स्कॉर्पियो की टक्कर में आठ लोग जख्मी
ऑटो व स्कॉर्पियो की टक्कर में आठ लोग जख्मी
प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के रेशना बाजार में एनएच 106 पर ऑटो व स्कॉर्पियो में सोमवार को टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो पर सवार आठ लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर भागने में कामयाब हो गया. लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो उदाकिशुनगंज की ओर से मधेपुरा की ओर जा रही थी. इधर मधेपुरा से ऑटो सवारी लेकर उदाकिशुनगंज की ओर जा रहा था. ऑटो में आठ व्यक्ति सवार थे. रेसना बाजार में दोनों में टक्कर हो गयी, जिससे सभी सवार जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अरार थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया है. घायलों में जाकिर मंडल, सजुदल अंसारी, हकदेव अंसारी, देवाशीष दास, रमजान शेख, शरीफउद्दीन अंसारी, महादेव धाना शामिल हैं. ये सभी बंगाल के रहने वाले हैं. यहीं रहकर ये कपड़ा बेचता है, जबकि जख्मी अमन कुमार सहरसा जिले के मोरकाही का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है