नौ पैक्सों में चुनाव कल
बिहारीगंज प्रखंड के नौ पैक्सों में चुनाव मंगलवार को होगा. लक्ष्मीपुर लालचंद, मधुकरचक, मोहनपुर, पडरिया, बभनगामा, तुलसिया, राजगंज, कुस्थन, बिहारीगंज में चुनाव के लिए कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड के नौ पैक्सों में चुनाव मंगलवार को होगा. लक्ष्मीपुर लालचंद, मधुकरचक, मोहनपुर, पडरिया, बभनगामा, तुलसिया, राजगंज, कुस्थन, बिहारीगंज में चुनाव के लिए कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 34 पोलिग पार्टी चुनाव संपन्न कराएगी, जबकि छह पोलिग पार्टी को रिजर्व में रखा गया है. अगले दिन बुधवार को उच्च विद्यालय बिहारीगंज में मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है