स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार करने पर बिजली कटेगी! जानें कैसे यह नया नियम आपके बिल को प्रभावित कर सकता है
Smart Meter Installation: उदाकिशुनगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेज़ी से जारी है. जो उपभोक्ता मीटर लगाने का विरोध करेंगे, उनका कनेक्शन काटा जाएगा.
Smart Meter Installation: उदाकिशुनगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा उदाकिशुनगंज पूर्वी अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. स्मार्ट बिजली मीटर हर घर में लगेंगे. वैसे उपभोक्ता जो मीटर लगाने का विरोध करेंगे, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. बिहार इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड में प्रावधान है कि उपभोक्ता द्वारा यदि बिजली के काम में बाधा पहुंचायी जाती है, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जा सकता है. कनीय विद्युत अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने बताया कि उदाकिशुनगंज प्रशाखा अंतर्गत अभी तक कुल 1906 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं.
Smart Meter Installation: बिल को कर सकता है प्राभावित
कुछ उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने से मना किया जा रहा है. ऐसे उपभोक्ताओं पर बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता की धारा 8.2 एवं 8.6 (सी) के तहत विद्युत संबंध विच्छेदन की कार्रवाई के लिए नोटिस किया जायेगा. जेइ ने उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें. आवश्यकता के अनुसार बिजली का होगा उपयोग विभागीय अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को गलत बिजली बिल संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी.
उपभोक्ता अपने आवश्यकतानुसार बिजली का इस्तेमाल व भुगतान कर सकेंगे. पूर्व का बकाया बिजली बिल 300 दिनों के आसान किस्तों में भुगतान करना होगा. हर महीने के मैनुअल रीडिंग/रीडिंग नहीं होने/कई महीनों तक रीडिंग नहीं होना/एक साथ ज्यादा बिल आ जाना/बिल नहीं मिलना संबंधित समस्याएं समाप्त हो जायेगी. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का रविवार या छुट्टी के दिन बिजली नहीं कटेगी.