14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरायी

शनिवार शाम साढे दस बजे आंधी-तूफान के कारण जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी.

मुरलीगंज. मुरलीगंज शनिवार शाम साढे दस बजे आंधी-तूफान के कारण जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के कारण विद्युत उपकेंद्र मुरलीगंज के शहरी एवं ग्रामीण फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित रही. मधेपुरा से मुरलीगंज आने वाली संचालन लाइन 33 हजार में कई जगह पेड गिर जाने के कारण शनिवार देर रात से रविवार को दिन के दस बजे तक लगभग नौ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. तेज आंधी से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. शहर सहित आसपास से ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में पेयजल के भी समस्या खड़ी हो गयी है. उसमें भरी इस गर्मी में भी लोगों को पूरी रात परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्युत कर्मियों की टीम क्षतिग्रस्त तार एवं पोल को दुरुस्त करने में लगे हुये हैं. उन्होंने बताया कि सुबह नौ मधेपुरा से मुरलीगंज की आने वाले 33 हजार केवीए की सप्लाई को दुरुस्त कर लिया गया है. साथ ही साथ 11 हजार केवीए के तार में आयी गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए बिजली कर्मियों की टीम मरम्मत करने में लगी है. मामले में सहायक अभियंता तारानंद यादव ने बताया शनिवार देर रात तेज आंधी बारिश के कारण संचालन लाइन के कई पोलो पर विद्युत के पैर और टहनियां गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही सवेरे से ही कर्मचारियों द्वारा पेट्रोलिंग कर संचरण लाइन चालू करवाने का प्रयास किया जा रहा था. रविवार लगभग दस बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से आपूर्ति शुरू कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें