सहरसा के गर्ल्स हाइस्कूल पूरब बाजार में लगेगा रोजगार मेला

राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में रविवार को रोजगार मेला में युवाओं की अधिकाधिक उपस्थिति को ले बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:16 PM

नयानगर. राजकीय बुनियादी विद्यालय खाड़ा में रविवार को रोजगार मेला में युवाओं की अधिकाधिक उपस्थिति को ले बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि के रूप में श्रम संसाधन विभाग कोशी प्रमंडल सहरसा के सहायक निदेशक भरत जी राम, कार्यालय सहायक सुशील कुमार पाण्डेय, सहयोगी केशव एवं प्रो वेद प्रकाश भारतीय उपस्थित थे. विदित हो कि 21 जनवरी को प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूरब बाजार सहरसा में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा. यह नियोजन मेला श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है. सहायक निदेशक भरत जी राम ने कहा कि यह नियोजन मेला राज्य के सभी जिले के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. इसमें निजी क्षेत्र की दर्जनों कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि आवेदक के साथ एनसीएस आइडी की छायाप्रति, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो साथ लाना है.

पोर्टल पर करा लें रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा नियोजन मेला में मात्र एक सुविधा प्रदाता रहेगा. श्री राम ने कहा कि नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतः नि:शुल्क है. बेरोजगार युवाओं को नियोजन मेला में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. आवेदक उक्त पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही करवा लें. निदेशक ने कहा कि खाड़ा पंचायत में नजदीक समय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विभाग द्वारा जल्द समय लेकर प्रचार व प्रसार किया जाएगा. इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, संजीव कुमार कश्यप, सुमन कुमार सिंह, गुड्डू कुमार ठाकुर, पुष्पम कुमार, अमित कुमार झा विश्वनाथ, दिनेश कुमार झा, मनोहर मेहता, नागो मेहता, छब्बू मंडल, पप्पू कुमार झा, राघवेंद्र झा, अशोक राम, मिठन ऋषिदेव, माधव झा, दीपक झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version