14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी हटाया गया अतिक्रमण

दूसरे दिन भी हटाया गया अतिक्रमण

प्रतिनिधि, मधेपुरा स्वच्छ मधेपुरा सुंदर मधेपुरा व अतिक्रमण मुक्त मधेपुरा के लिए अभियान दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही. सुभाष चौक से लेकर कॉलेज चौक तक अतिक्रमण हटाया गया.

एक दिन की कार्रवाई समझकर सुबह फिर से कर लिया था अतिक्रमण

अमूमन जैसा होता है एक दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चलता है और फिर अगले दिन लोग अपने-अपने सामने के रास्ते को घेर कर इस्तेमाल करने लगते हैं इस अंदाज में सुबह कई जगह अतिक्रमण हो गया था, लेकिन इस बार प्रशासन ने इस अभियान के तौर पर लिया है और जब दूसरे दिन कार्रवाई शुरू हुई तो फटाफट लोगों ने समान हटाए.

खुली खुली दिखी सड़क, बाजार में कहीं भी नहीं रहा जाम का असर

अतिक्रमण हटाने के अभियान के कारण सड़क चौड़ी और खुली दिखी, कहीं भी जाम का असर नहीं दिखा. आम आवाम भी इस अभियान से काफी खुश दिखे.

कुछ लोगों ने लगाया पक्षपात का आरोप, प्रशासन ने कहा अमीन नियुक्त कर मापी करायी जायेगी और फिर होगी करवाई

अतिक्रमण मुक्त अभियान की जद में आये कुछ दुकानदारों ने पक्षपात का भी आरोप लगाया है. प्रशासन इस संबंध में स्पष्ट है कि शीघ्र ही अमीन प्रतिनियुक्ति कर मापी की जायेगी और चिन्ह लगाया जायेगा. जिन लोगों ने भी स्थायी तौर पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कियाहै उसे तोड़कर ध्वस्त कर दिया जाएगा.

इधर, नगर परिषद की कमान संभाल रही प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा ने सख्त रूप अपना रखा है. वह लगातार अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग कर रही है.

सदर एसडीएम ने कहा चार दिसंबर के बाद अमीन किये जायेंगे प्रतिनियुक्ति

सदर एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि चार दिसंबर के बाद अमीन प्रतिनियुक्ति कर मापी करायी जायेगी. इस दौरान स्थायी रूप से जिन्होंने घर मकान या दीवार बना रखा है उसे चिन्हित कर ध्वस्त किया जायेगा. अभी अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है. वैसे स्थायी दुकानदार जो शहर के मुख्य मार्ग अपने आगे समान व शेड लगाकर अतिक्रमण किये रहते हैं उन्हें भी चिन्हित कर लिया गया है अगर इस तरह की हरकत को दोहराया गया, तो अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. इस दौरान नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी पुलिस के अधिकारी व जवान नगर परिषद कर्मी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें