उमंग प्रतियोगिता में मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज ने पाया दूसरा स्थान

उमंग प्रतियोगिता में मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज ने पाया दूसरा स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:26 PM

सिंहेश्वर . बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने चार दिवसीय उमंग प्रतियोगिता कोसी कमिश्नरी 2025 के ट्रॉफी में दूसरा स्थान प्राप्त किया. बताया गया कि उक्त आयोजन सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया, जिसमें सुपौल, मधेपुरा और सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक और छात्रों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज इत्यादि के साथ- साथ कला व संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करना था. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ी को प्राचार्य अरविंद कुमार अमर, स्पोर्ट इंचार्ज/ नोडल ऑफिसर मुरलीधर प्रसाद सिंह व संयुक्त स्पोर्ट इंचार्ज डॉ अजय कुमार व सभी प्राध्यापकगण के साथ- साथ स्टूडेंट कॉर्डिनेटर कुमार गौरव, ऋषिकेश कुमार, गुड्डू पटेल व हिमांशु कुमार हर समय अपने खिलाड़ी को सपोर्ट व हौसला बढ़ाने की कोशिश की. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों ने बैडमिटन, वॉलीबॉल, गर्ल्स रिले, गर्ल्स कबड्डी, गर्ल्स टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त किया. साथ ही क्रिकेट, गर्ल्स बैडमिटन, गर्ल्स वॉलीबॉल, बॉय टेबल टेनिस में दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा गर्ल्स कैरम रिया कुमारी, बॉय दो सौ मीटर दौर विश्वजीत सिंह, शॉट पुट एलिजा फातिमा, गर्ल्स दो सौ मीटर दौर दीप्ति चौधरी, गर्ल्स चार सौ मीटर दौर संध्या कुमारी, चेस सप्रेम कुमार, पोस्टर प्रियांशु, पेंटिंग रवि शंकर कुमार, बॉय कैरम मो. साकिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. व जेवलिन में गुलशन कुमार बॉय शॉट पुट विश्वजीत सिंह, बॉय डिसकस थ्रो साहिल कुमार, गर्ल्स डिसकस थ्रो नीतू कुमारी, गर्ल्स ऊंची कूद निभा कुमारी, गर्ल्स लंबी कूद संध्या कुमारी, बॉय लंबी कूद सीटू कुमार, क्विज सुमित व सौरभ, एक्सटमपोर अर्जुन कुमार बॉय चेस अंशुमान, गर्ल्स दो सौ मीटर दौर व एक सौ मीटर दौड़ दीपाली कुमार ने दूसरी स्थान प्राप्त किए. इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों को अपनी प्रतिमा का प्रदर्शन करने का अवसर मिला. जिसमें उनके आत्मविश्वास और कौशल में वृद्धि हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version