Liquor in Dry State: स्टोन चिप्स लदे ट्रक से लगभग 10 लाख का अंग्रेजी शराब जब्त

स्टोन चिप्स लदे ट्रक से लगभग 10 लाख का अंग्रेजी शराब जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 12:28 AM
an image

Liquor in Dry State: शराब बंदी के बावजूद शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रही है. अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का कारोबार फल फूल रहा है, सोमवार की रात सुपौल जा रही स्टोन चिप्स लदा ट्रक में शराब की बड़ी खेप रखी थी.पटना उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मधुबन चौक पर नाकेबंदी कर गिट्टी लड़ा ट्रक को जप्त किया. इसमें गिट्टी के अंदर रखी 76 कार्टून/748 लीटर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया है.

Liquor in Dry State: झारखंड से जा रही थी बिहार

पुलिस के मुताबिक झारखंड से गिट्टी लदा ट्रक में रखी थी. भारी मात्रा में अवैध शराब जिसे सुपौल जिला में खपाने की तैयारी थी. बताया जा रहा है कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब दस लाख होगी. मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेसवार्ता बताया कि शराब की बड़ी खेप झारखंड से बिहार के सुपौल जिला जा रही थी.पटना उत्पाद विभाग से मधेपुरा एसपी संदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी इसी आधार पर एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गयी. इसमें शामिल एएसपी प्रवेंद्र भारती एवं भर्राही थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन, इंस्पेक्टर रामलखन पंडित सहित दर्जनों पुलिस जवानों ने भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन चौक पर नाकेबंदी कर गिट्टी लदा ट्रक को जब्त किया.

Liquor in Dry State: शराब जब्त

इसमें गिट्टी के अंदर 76 कार्टून यानी 748 लीटर शराब पाया गया. ट्रक को जब्त करते हुये ट्रक चालक रंजीत कुमार कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ट्रक मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत भर्राही थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रक से जीपीएस भी बरामद किया है. इसके आधार पर अन्य लिंक भी खंगाला जा रहा है. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

Exit mobile version