फोटो- मधेपुरा 68- कटाव से ध्वस्त हो रही सड़क. प्रतिनिधि, चौसा/फुलौत चौसा प्रखंड अंतर्गत कई गांव को जोड़ने वाली बायपास ग्रामीण रास्ते में सड़क कटाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा तत्काल ईंट का टुकड़ा देकर यातायात को जारी किया है. मामला लौवालगान पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 13 जयराम पुर टोला का है. जहां बजरंगबली मंदिर के पास जबरदस्त कटाव हो गया है. कटाव स्थल के पास ही एक पुलिया है. जिससे की खोपड़िया सहित भागलपुर जिले के कदवा तक जोड़ने वाली सड़क का बायपास रास्ते से यातायात को बाधित कर सकता है. इस बाबत स्थानीय ग्रामीण लटटू राय, अशोक राय, निरंजन राय, दिनेश राय, छतीश राय, प्रदीप राय एवं समाजसेवी ज्वाला सिंह ने बताया कि मूसलाधार बारिश के पानी से जबरदस्त कटाव हो रहा है. स्थानीय पदाधिकारी को सूचना भी दिया गया पर वे नहीं आए. कटाव के पास एक पुलिया है जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इस दौरान लोग पैदल जान हथेली पर रखकर चलते थे. जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तत्काल ईंट का टुकड़ा दिया गया है. लोग मिट्टी भराव की मांग करते हुए कहा की अगर समय रहते अधिकारियों द्वारा ठोस कदम उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है