मधेपुरा. फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के सेमिनार हॉल में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार की अध्यक्षता में निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया. स्वस्थ भारत-विकसित भारत निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभा कुमारी ने पहला, अनु आनंद ने दूसरा एवं परशुराम कुमार में तीसरा स्थान प्राप्त किया. फिट इंडिया मूवमेंट पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में रागिनी कुमार ने पहला, ज्योति कुमारी ने दूसरा एवं परशुराम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सभी सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डा अशोक कुमार, खेल अधिकारी भानु कुमार, एनसीसी सहरसा बटालियन के जेसीओ ज्ञानेंद्र शुक्ला एवं एएनओ डा सुजीत कुमार ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अजय अंकोला ने बताया कि 20 दिसंबर को शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र मीट का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है