24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति हो जागरूक- एसडीओ

प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति हो जागरूक- एसडीओ

प्रतिनिधि, चौसा/फुलौत नया पौधा, नया जीवन मुहिम के तहत मंगलवार को चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर, लोहिया स्वच्छता परिसर, अंचल परिसर व विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया. आओ धरती का करें शृंगार, नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम प्रभात खबर की ओर से आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम एसजेड हसन, प्रभारी बीडीओ मो कामरान, सीओ शशिकांत यादव, प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष आलोक कुमार मौजूद थे. एसडीओ ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह हुए है. इसके कारण कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर एक पौधा लगाना चाहिये एवं उसकी रक्षा तब तक करनी चाहिये, जब तक वह बड़ा पेड़ न बन जाय. प्रशिक्षु डीएसपी आलोक कुमार ने कहा कि वृक्ष एक जीवन रूपी अंग है. इसे बचा कर रखना चाहिये. वृक्ष नहीं तो हम कहां रहेंगे. वृक्ष से वातावरण दूषित नहीं होता है.सीओ शशिकांत यादव ने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. उसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार हो. कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाये रखने में अपना योगदान दें. उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. आज के समय व प्रदूषण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 10 पेड़ लगाने चाहिये. आज प्रकृति का ह्रास इतना हो चुका है कि एक पेड़ लगाने से भी प्रकृति का संतुलन नहीं बन सकेगा. पौधा लगाने के साथ बचाने की जरूरत कौशल विकास के केंद्र समन्वयक अजय कुमार ने कहा कि जीवन को बचाने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है. पौधे जीव जंतु व मानव जाति के लिए लाभदायक है. पौधा लगाने के साथ बचाने की जरूरत है. राजद नेता विनोद पाटिल ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. इससे वातावरण शुद्ध रहता है और ऑक्सीजन की भरपूरी बनी रहती है. अपर थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने कहा कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. इसका असर पृथ्वी के प्रत्येक प्राणी पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी है. इसके लिए हमें आगे आना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए. पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. वही जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा एक-एक पौधे अपने नाम कर उसकी सेवा करने की अपील की. एक वृक्ष सौ पुत्र के सामान वही समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्त ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रभावशाली है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है. सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार “बंटी ” ने बताया कि प्रभात खबर यह मुहिम बहुत ही काबिले तारीफ है. यह मुहिम अनवरत हर साल जारी रहे तो और बेहतर होता. डॉ आरके रवि ने बताया कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है. कमलाराणा साइंस कॉलेज के संस्थापक प्रशांत कुमार ने कहा पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक मनुष्य की नैतिक जिम्मेदारी. मौके पर जाप के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, जाप प्रखंड अध्यक्ष रितेश रंजन, उपाध्यक्ष पप्पू आलम, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, कौशल विकास केंद्र समन्वयक अजय कुमार, लर्निंग फेसिलेटर प्रशांत कुमार, नवल नबाब, मनीष कुमार, मनोज यादव, रामलखन जायसवाल, पत्रकार कुमार साजन, अंसार आलम, नौशाद आलम, संजय कुमार, ओमप्रकाश कुमार, छात्र छोटू कुमार, आशीष कुमार, रितिक कुमार, छात्रा शाम्भवी कुमारी, अनुराधा कुमारी, कोमल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, रीता कुमारी, डिम्पल कुमारी, मौसम कुमारी, कृष्णा कुमारी, डिट्टू कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें