22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालक की हत्या से हर कोई भौंचक

सीएसपी संचालक की हत्या से हर कोई भौंचक

शांत व सुशील स्वभाव का था टोकशन

पत्नी के इलाज के लिए भाई के साथ जा रहे थे नवगछिया स्टेशन

चौसा

अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मनोहरपुर टोला निवासी सीएसपी संचालक की नवगछिया में गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. हत्या की खबर जैसे ही गांव पहुंची कि हर कोई भौंचक रह गया. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक टोकशन काफी सुशील व शांत स्वभाव का था. लोगों का कहना था कि आखिर उसकी हत्या अपराधियों ने क्यों की. जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड की अरजपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव निवासी टोकशन कुमार शर्मा पत्नी श्वेता देवी के इलाज के लिए रविवार की सुबह नवगछिया रेलवे स्टेशन अपने भाई सुरेंद्र कुमार के साथ ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. घटना के समय मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार भी साथ थे. जो रेलवे स्टेशन से टोकसन और उसकी पत्नी को ट्रेन पकड़ाकर बाइक लेकर वापस घर आते. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे माता-पिता के अलावा पत्नी श्वेता देवी, आठ वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी, छह वर्षीय प्रणव कुमार, चार वर्षीय आदित्य कुमार को छोड़ गए. उधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के गांव मनोहरपुर में पहुंची तो लोगों का जमावड़ा मृतक के घर होने लगा. इस दौरान मृतक के परिजनों के चीत्कार को सुन आसपास का माहौल गमगीन हो गया. बताया जाता है कि मृतक टोकशन काफी सुशील व शांत स्वभाव और नेकदिल इंसान थे और वे सीएसपी के अलावे जीविका में जुड़कर कई ग्राम संगठन के लेखापाल का कार्य कर अपना और परिवार का जीवन यापन करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें