कॉलेज के विकास व छात्रों के हित में सभी करें सहयोग: प्रज्ञा प्रसाद

कॉलेज के विकास व छात्रों के हित में सभी करें सहयोग: प्रज्ञा प्रसाद

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:59 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज में प्रो प्रज्ञा प्रसाद को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने बीएनएमयू में पीजी इकोनॉमिक्स की एसोसिएट प्रो प्रज्ञा प्रसाद को प्रो इंचार्ज के पद पर योगदान करने की अधिसूचना जारी की थी. प्रज्ञा प्रसाद ने एचएस कॉलेज में योगदान के बाद कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय की दयनीय स्थिति से उबारने के लिए वे प्रयास करेंगी. इसके लिए सभी शिक्षक, कर्मचारी, स्थानीय लोगों सहित विश्वविद्यालय का सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाने सहित अन्य आधारभूत संरचना विकसित करेंगी. उन्होंने शिक्षक और कर्मचारियों को समय पर कॉलेज आने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को वर्ग कक्ष तक लाने के लिए अभियान चलाया जायेगा.

कॉलेज की समस्या का हो निदान: आदेश

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एचएस कॉलेज की नवनियुक्त प्रधानाचार्या प्रो प्रज्ञा प्रसाद को गुलदस्ता देकर बधाई दी. शिष्टमंडल ने प्रधानाचार्या को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदेश प्रताप सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में भवनों की कमी है. यहां मात्र दो कमरे हैं, जो जर्जर हैं. आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं होती रहती है. परिसर में बने शेड को कक्षा में तब्दील किया जाय व विश्वविद्यालय से नए भवन के लिए अनुरोध किया जाय. उन्होंने कहा कि छात्रा के लिए गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था हो. महाविद्यालय के वेबसाइट को पुन: शुरू किया जाय एवं सभी सूचनाएं उस पर डाली जाय. सभी विषयों के पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराये जाय. मौके पर कॉलेज अध्यक्ष मुस्कान भगत, जिला संयोजक आदित्य कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष निधि कुमारी, जिला प्रमुख तुषार कुमार, विक्रम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version