पूर्व पंसस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाया यौन संबंध, प्राथमिकी दर्ज
पूर्व पंसस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से बनाया यौन संबंध, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, मुरलीगंज पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव (50) पर शादी का झांसा देकर नाबालिग से यौन संबंध बनाने को लेकर पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. नाबालिग जब गर्भवती हो गयी तो आरोपी रजनी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने शादी से इंकार कर दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि रजनी पंचायत के वार्ड दो निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव लड़की को बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिया. शादी करने को कहा तो धर्मेंद्र यादव ने सात नवंबर की शाम घर पहुंचकर जबरन पीड़िता को कीटनाशक पिला दिया, जिससे पीड़िता की हालत गंभीर हो गयी. गौरतलब हो कि 17 नवंबर को पीड़िता की माता ने आरोपी धर्मेंद्र यादव से पुत्री से शादी करने को कहा. आरोप शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. पीड़िता ने परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. मुरलीगंज थाने में 18 नवंबर को मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 21 नवंबर को करवाया गया मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल व 164 का बयान करवा गया. मेडिकल जांच रिर्पोट आने के बाद ही गर्भवती का पता चल पायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं सदर एसडीपीओ प्रमेंद्र भारती ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी गयी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है