एमएलटी कॉलेज में परीक्षा प्रोटोकॉल की उड़ायी गयी धज्जियां, एसएफआइ ने जताया विरोध
एमएलटी कॉलेज में परीक्षा प्रोटोकॉल की उड़ायी गयी धज्जियां, एसएफआइ ने जताया विरोध
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत एमएलटी कॉलेज सहरसा में शनिवार को चल रहे स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया. परीक्षा के दौरान सहरसा के जितेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में लोगों ने एमएलटी कॉलेज सहरसा के मैदान से सहरसा नगर निगम के खिलाफ रैली निकाली. इस दौरान गाजे-बाजे व डीजे का उपयोग किया गया था. ऊंची आवाज में डीजे बजाकर खूब शोर शराबा किया गया. महाविद्यालय से नहीं लिया था आदेश आंदोलन के दौरान महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान कोई भी राजनीतिक या गैर-राजनीतिक आंदोलन करना परीक्षा नियम के विरुद्ध है. मामले में विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन को संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि आगे कोई भी नियमों के विरुद्ध कोई कार्य नहीं कर सके. हालांकि महाविद्यालय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाविद्यालय प्रशासन को आंदोलन की जानकारी नहीं थी. साथ ही मैदान के उपयोग को लेकर कोई आदेश भी नहीं लिया गया था. परीक्षा प्रोटोकॉल के खिलाफ की गयी राजनीतिक रैली बीएनएमयू अंतर्गत एमएलटी कॉलेज सहरसा में स्नातक परीक्षा-2024 के दौरान कॉलेज कैंपस में परीक्षा प्रोटोकॉल के खिलाफ हुई राजनीतिक रैली को लेकर एसएफआइ के विश्वविद्यालय प्रभारी सारंग तनय ने कुलपति को पत्र लिखा है. पत्र में सारंग ने कहा है कि एमएलटी कॉलेज सहरसा में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शनिवार को हो रही थी. इस दौरान कॉलेज कैंपस में परीक्षा प्रोटोकॉल के खिलाफ जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा राजनीतिक रैली की गयी. किसी भी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के अंदर धारा 144 लागू होती है. जहां सार्वजनिक तौर पर किसी तरह के राजनीतिक या गैर-राजनीतिक गतिविधि पर पूर्णत: पाबंदी रहती है. विश्वविद्यालय प्रशासन करें कार्रवाई सारंग ने कहा कि शनिवार को हजारों की संख्या में जितेंद्र सिंह चौहान के द्वारा एमएलटी कॉलेज सहरसा के कैंपस में घुसकर गाजे-बाजे और डीजे ऊंची आवाज में बजाकर शोर सराबा किया गया, जिससे कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई. ———— आंदोलन के लिए महाविद्यालय मैदान के उपयोग के लिए हमसे कोई आदेश नहीं लिया गया था. मैदान में भीड़ जमा होते ही, महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी को बाहर कर दिया गया. डाॅ पवन कुमार, प्राचार्य, एमएलटी कॉलेज, सहरसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है