उत्पाद विभाग ने 48 लाख का शराब किया जब्त
उत्पाद विभाग ने 48 लाख का शराब किया जब्त
प्रतिनिधि, मुरलीगंज . नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में भारी मात्रा में जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा के निर्देशन में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 48 लाख का शराब जब्त किया. मौके पर से तस्कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान शराब खपाने तैयारी चल रही थी. उत्पाद टीम ने शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया. एनएच 107 के किनारे नपं वार्ड नंबर पांच में नगर पंचायत क्षेत्र के गौशाला चौक स्थित पीडब्ल्यूडी कैंपस से छह हजार बोतल यानी 194 कार्टून शराब जब्त की गयी है. उत्पाद मधनिषेद अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा ही है. फिलहाल शराब तस्कर व अन्य लोगों की पुष्टि बाद में अनुसंधान उपरांत कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलेभर में लगातार शराब तस्कर व नशे के सौदागरों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में देर मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र के गौशाला चौक स्थित पीडब्ल्यूडी कैंपस के वार्ड संख्या पांच में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी, जहां छह हजार बोतल यानी 194 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गयी है. इसकी बाजार मूल्य लगभग 48 लाख आंकी जा रही है. छापेमारी टीम में अधीक्षक विनय कुमार, निरीक्षक मद्दनिषेध संजय कुमार प्रियदर्शी समेत पुलिस बल शामिल रहे.