11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेता टीम से इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद: कुलसचिव

विजेता टीम से इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद: कुलसचिव

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला मुख्यालय के कौशल्या ग्राम स्थित मधेपुरा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला व पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हो गया. पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज और महिला वर्ग में एमएलटी कॉलेज का दबदबा रहा. दो दिनों तक चले अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सभी टीमों ने एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी. पुरुष वर्ग में मधेपुरा कॉलेज और महिला वर्ग में एमएलटी कॉलेज सहरसा की टीम ने शुरू से अंत तक दबदबा कायम रखा. महिला वर्ग के फाइनल में जहां एमएलटी कॉलेज सहरसा की टीम ने पार्वती साइंस कॉलेज की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा विजेता कप पर कब्जा जमाया, वहीं कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही मधेपुरा कॉलेज के पुरुष वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में एचपीएस कॉलेज निर्मली को सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में पराजित करते हुए अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया.

विजेता-उपविजेता को मिला ट्राफी व मेडल

देर शाम चले फाइनल मुकाबले के बाद बीएनएमयू के कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा, क्रीड़ा परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल, संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार, मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक व श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ अशोक कुमार, प्रधानाचार्या डॉ पूनम यादव, सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार व अन्य ने पुरुष और महिला वर्ग के विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और मेडल से सम्मानित किया.

अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में है उम्मीद

प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित करते कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने कहा कि खेल शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा है, जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है. दो दिनों तक चले मुकाबलों में सभी टीमों ने अपना पसीना बहाया. विजेता टीम से बीएनएमयू को अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में बड़ी उम्मीदें हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा ने कहा कि अब खेल सिर्फ खेल ही नहीं रहा, बल्कि करियर का रूप भी बन गया है. इसलिए इसे और मन लगाकर खेलें और इसमें अपनी अलग पहचान बनाये. इससे पूर्व प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक डॉ अशोक कुमार और प्रधानाचार्य डॉ पूनम यादव ने अतिथियों को अंगवस्त्र, पाग, पौधे के साथ सम्मानित किया. उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर देने के लिए विश्वविद्यालय का आभार जताया.

पीटीआइ और टीम मैनेजर हुए सम्मानित

प्रतियोगिता को सफल बनाने में विश्वविद्यालय चयन समिति के सदस्य डॉ शेफालिका शेखर, डॉ विवेक कुमार सहित तकनीकी पदाधिकारियों, निर्णायकों, विभिन्न महाविद्यालयों के पीटीआइ, टीम मैनेजर को समापन सत्र में उपहार देकर सम्मानित किया गया. समापन सत्र में साक्षी और सुनैना द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति शानदार रही. मौके पर एनसीसी कैडेट्स साक्षी और प्राची को बेहतर प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य डॉ भगवान मिश्रा ने किया. मौके पर खेल प्रभारी प्रो रत्नाकर, प्रो सच्चिदानंद शशि, प्रो मनोज भटनाकर, प्रो अभय कुमार, प्रो दिनेश कुमार, प्रो उमेश कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन प्रो हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें