लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन- एसपी
लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन- एसपी
प्रतिनिधि, घैलाढ़ पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने गुरुवार को परमानंदपुर थाने का निरीक्षण किया. मौके पर एसपी को पुलिस बल व पदाधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों व घटनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखें. एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक, एटीएम के साथ क्षेत्र में संचालित अवैध कमेटी जुआ खेल पर पैनी नजर रखने, शराब धंधेबाजों, अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी का निर्देश दिया. कहा कि ड्यूटी पर कोताही करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है