चार सेविकाओं से पूछा गया स्पष्टीकरण, एक को किया चयनमुक्त

चार सेविकाओं से पूछा गया स्पष्टीकरण, एक को किया चयनमुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:00 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

चार सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया. इसमें एक सेविका को चयनमुक्त कर दिया गया है. तीन सेविकाओं से स्पष्टीकरण सीडीपीओ ने पूछा है, जबकि एक से स्पष्टीकरण आइसीडीएस के डीपीओ ने पूछा है.

ज्ञात हो कि आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान के दौरान बैहरी केंद्र संख्या 115 की सेविका नूतन कुमारी, लालपुर केंद्र संख्या 84 की सुलेखा देवी, बैहरी केंद्र संख्या 114 की अनुपम कुमारी भारती से सीडीपीओ चंद्रकला कुमारी ने स्पष्टीकरण पूछा है, जबकि रुपौली केंद्र संख्या 33 की सेविका रेणु कुमारी से डीपीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं बैहरी केंद्र संख्या 114 अनुपम कुमारी भारती को डीपीओ रश्मि कुमारी ने चयनमुक्त कर दिया है. इधर, सीडीपीओ चंद्रकला देवी ने कहा कि कार्रवाई डीपीओ ने किया है. उन्होंने खुद से केंद्र की जांच की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version