लोगों की मांग पर बढ़ा दी गयी एक्सपो की तिथि, अब 26 तक ले सकेंगे आनंद
लोगों की मांग पर बढ़ा दी गयी एक्सपो की तिथि, अब 26 तक ले सकेंगे आनंद
प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित एक्सपो मेला-2025 की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब लोग 26 जनवरी तक एक्सपो मेला का आनंद ले सकते हैं. इसकी जानकारी मेला के निदेशक शब्बीर अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि जिलेवासियों के द्वारा एक्सपो मेला-2025 को पसंद किया जा रहा है और लोग इस मेले में प्रतिदिन घूमने आ रहे हैं. लोगों का अनुरोध था कि यह मेल कुछ दिन और चलाया जाय, ताकि कि वह लोग अपने पसंद की वस्तुओं की खरीदारी कर सकें. लोगों की मांग को ध्यान में रखते अनुमंडल पदाधिकारी से मेले को 26 जनवरी तक चलाने की अनुमति मांगी गयी थी, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए इस मेले को 26 जनवरी तक चलाने के अनुमति प्रदान कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है