मधेपुरा. आठ मई को रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है. बुधवार को जिला मुख्यालय के रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा में रेडक्रॉस दिवस नहीं मनाया गया है. इसको लेकर मधेपुरा शाखा के कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य सदस्यों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा रेडक्रॉस दिवस नहीं मनाये जाने से सामाज में गलत संदेश जाता है. रेडक्रॉस सोसाइटी जनमानस के लिए स्थापित किया गया है. इस बार का थीम कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव था. इस बाबत कार्यकारिणी सदस्य डॉ प्रणव प्रभाकर, अर्चना कुमारी, घनश्याम कुमार, डॉ नरेंद्र, सदस्य अमित कुमार, डॉ यशवंत कुमार, प्रकाश कुमार आदि ने कहा रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा मधेपुरा में पुष्पांजलि करने के लिए कई बार कार्यालय गये, लेकिन वहां कार्यालय में ताला लगा हुआ था. अंत में संध्या के 5:00 बजे सभी कार्यकारी सदस्य व अन्य सदस्य वापस लौट गये. गत कई महीनों से कार्यालय द्वारा एक भी गतिविधि नहीं हुई और न ही कार्यकारिणी सदस्य की बैठक बुलायी गयी है, जबकि स्थापना दिवस पर झंडो रेडक्रॉस के द्वारा किया जाता है. उसके बाद जॉन हेनरी डुनैंट संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि किया जाता है, जो बुधवार को नहीं हो सका. इसलिए सभी सदस्य मर्माहत हैं. साथी ही सभी ने आरोप लगाया है कि रेडक्रॉस शाखा की प्रभारी अध्यक्ष डॉ शांति यादव ने किसी भी सदस्य को कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है