व्यापारियों के साथ मारपीट कर मांगी तीन लाख की रंगदारी

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मुरलीचंदवा गांव में मखाना की खेती कर रहे व्यापारियों से अपराधियों ने जमकर मारपीट की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:42 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मुरलीचंदवा गांव में मखाना की खेती कर रहे व्यापारियों से अपराधियों ने जमकर मारपीट की. जिसमें मखाना व्यापारी जख्मी हो गया. घटना शनिवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे की बतायी गयी है. घटना उस वक्त घटित हुई जब मखाना व्यापारी अपने लीज पर लिए खेत में बासा बनाकर रात्रि में रह रहे थे.अचानक दर्जनों की संख्या में अपराधी हथियार के साथ नशे की हालत में आये. अपराधियों ने सबसे पहले मखाना व्यापारी से तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की. जब व्यापारी रंगदारी देने से इंकार करने लगे तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान मखाना व्यापारी राकेश कुमार रंजन और उनके स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए उनके जेब में रखे ग्यारह हजार रुपये और गले से सोना का चेन छीनकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. वहीं अपराधी भागने के दौरान कुछ ही दूरी पर एक पुल के समीप किसान मक्के के फसल की थ्रेसिंग कर रहे थे. वहां पहुंच कर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. काफी हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने कुछ अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधी विवेक कुमार यादव, ज्योतिष कुमार, प्रेम कुमार और दीपक कुमार को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि शेष 7-8 अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वही मखाना व्यापारी राकेश कुमार रंजन की लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह केस दर्ज कर सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मुरलीचंदवा गांव में मखाना की खेती कर रहे व्यापारियों से अपराधियों ने जमकर मारपीट की. जिसमें मखाना व्यापारी जख्मी हो गया. घटना शनिवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे की बतायी गयी है. घटना उस वक्त घटित हुई जब मखाना व्यापारी अपने लीज पर लिए खेत में बासा बनाकर रात्रि में रह रहे थे.अचानक दर्जनों की संख्या में अपराधी हथियार के साथ नशे की हालत में आये. अपराधियों ने सबसे पहले मखाना व्यापारी से तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग की. जब व्यापारी रंगदारी देने से इंकार करने लगे तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान मखाना व्यापारी राकेश कुमार रंजन और उनके स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए उनके जेब में रखे ग्यारह हजार रुपये और गले से सोना का चेन छीनकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. वहीं अपराधी भागने के दौरान कुछ ही दूरी पर एक पुल के समीप किसान मक्के के फसल की थ्रेसिंग कर रहे थे. वहां पहुंच कर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. काफी हो हल्ला होने पर ग्रामीणों ने कुछ अपराधियों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधी विवेक कुमार यादव, ज्योतिष कुमार, प्रेम कुमार और दीपक कुमार को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि शेष 7-8 अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वही मखाना व्यापारी राकेश कुमार रंजन की लिखित शिकायत पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह केस दर्ज कर सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version