सक्षम पंचायत बनाने को लेकर सुविधा दल का किया गठन
सक्षम पंचायत बनाने को लेकर सुविधा दल का किया गठन
प्रतिनिधि, बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजगंज पंचायत में सोमवार को बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया उसिमा खातून ने की. बैठक में सुविधा दल का गठन किया गया. वहीं फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने पर जोर दिया गया. पीरामल से प्रोग्राम लीडर त्रिलोक मिश्रा और पीओ रामबलभ कुमार ने फाइलेरिया से जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नियमित दवाइयों का सेवन, साफ-सफाई व जागरूकता अभियान आवश्यक है. बैठक में आशा, सेविका, प्रधानाध्यापक, वार्ड सदस्य, एएनएम, वरिष्ठ नागरिक और अन्य पंचायत सदस्यों ने भी भाग लिया. सभी ने मिलकर फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जतायी कि सभी ग्रामीणों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जायेगा और उन्हें नियमित दवाइयों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया जायेगा. शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गयी. दल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है. इस बैठक में लिए गए निर्णयों से पंचायत में स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के स्तर में सुधार होगा और ग्रामवासी अधिक स्वस्थ और शिक्षित बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है