Loading election data...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मेला आज, तैयारी पूरी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मेला आज, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 8:14 PM

आज आधी रात धूमधाम से मनाया जाएगा गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के ग्राम शाहजादपुर स्थित कृष्ण बंगला के प्रांगण में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादो कृष्ण पक्ष के अष्टमी को आधी रात होता है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही शंखनाद ओर जयकारों से गूंज उठता है. पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दील हो जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ बलदेव जी की भी प्रतिमा बनाई जाती है. भगवान श्रीकृष्ण का जग्रनाथ जी का रूप दिया गया है. वहीं कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. जिसका तैयारी पूरी कर ली गई है. कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वृंदावन से कलाकार आए हुए हैं. जो पूरी रात रासलीला का मंचन करेंगे. वही अष्टमी व्रती कुमारी कन्या व महिलाएं भगवान के जन्म के बाद नीर से पारण करती हैं. कृष्ण जन्मोत्सव एवं रासलीला देखने आए श्रोता श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं मेला को लेकर पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय गायें जोर से आवाज करती हैं और भगवान के आगे रखा खीरा दो भागों में फट जाता है. इधर बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है और प्रतिमा भी स्थापित की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version