करेंट से युवक की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में किया तोड़फोड़

करेंट से युवक की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में किया तोड़फोड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 8:40 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एक गैरेज में काम कर रहे मजदूर की मौत करेंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जजहट सबैला पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी मो शाहरुख उर्फ मो सैफ सिंहेश्वर के एक वाशिंग पीट में काम करता था. शुक्रवार को गाड़ी धोने के दौरान उसे करेंट लग गया. स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज के एमरजेंसी वार्ड में तोड़ फोड़ किया. इसकी जानकारी मिलते ही सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, एएसआइ किशुन किस्कू, एएसआइ गौरीशंकर सिंह, एसआई कपिल देव यादव, एएसआइ अचुदानंद झा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. परिजनों कहा कि मो सैफ को जब मेडिकल कॉलेज लाया गया, तो उसकी सांस चल रहा थी. जब डॉक्टर और नर्स से इलाज के लिए कहा गया तो सभी मोबाइल चलाने में व्यस्त था और बातों को अनसुनी कर रहे थे. घटना की गंभीरता और मेडिकल कॉलेज में भीड़ सहित तोड़फोड़ की सूचना एसपी संदीप सिंह को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीओ संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष बिमलेंद्र कुमार बिमल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाकर मेडिकल कॉलेज से भीड़ को हटाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अस्पताल अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी ने बताया कि करेंट लगने पर एक मरीज को अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों ने ईसीजी कर मरीज को मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजन आक्रोशित होकर इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version