पूर्व विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

पूर्व विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:56 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग में शनिवार को विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष सह वाणिज्य संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष डा अशोक कुमार की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा सुनील कुमार ने की. बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा ने न सिर्फ डा अशोक कुमार के साथ बिताये हुये अपने अनुभवों को साझा किया, बल्कि आने वाले जीवन के दायित्वों के बारे में भी अपने विचार प्रकट किये. मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डा राजीव मलिक ने भी डा अशोक कुमार के साथ अपनी स्मृति छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया एवं उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की. विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा सुनील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं डा अशोक कुमार को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सुखद जीवन के लिए शुभकामनायें दी. अन्य कई विभागाध्यक्षों ने भी डा अशोक कुमार के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला व उनको स्वस्थ जीवन के लिए मंगलकामनायें दी. डा अशोक कुमार ने अपने कार्यकाल के दिनों के स्मृतियों को सबके साथ साझा किया और विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रूप में वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डा सुरेश कुमार, मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो डा राजीव मलिक, बीएनएमयू के विकास पदाधिकारी सह प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष डा ललन प्रसाद अद्री, आईक्यूएसी निदेशक प्रो डा नरेश कुमार, विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष डा विनोद मोहन जायसवाल, विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा राणा सुनील सिंह, विश्वविद्यालय उर्दू विभागाध्यक्ष डा एहसान समेत अन्य शिक्षक सम्मिलित हुये. विभाग की छात्रा निक्की राज ने स्वागत गीत गाकर सुंदर प्रस्तुति दी. छात्र रवि चौधरी, स्टीवेंसन मैथ्यू एवं शोध छात्रा मधु कुमारी ने अपनी-अपनी स्वरचित कविता का पाठ करके डा अशोक कुमार के प्रति अपनी भावनायें व्यक्त की. छात्र अभिषेक राज ने सुंदर गायन से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम के प्रबंधन में शोध छात्र आर्यमान, सौरव कुमार, प्रभु कुमार, प्रसन्न मुकीम एवं आकाश कुमार मुख्य भूमिका में रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन विभाग के शिक्षिका डा मोनिका एवं शिक्षक डा योगेश पांडे ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डा सूरज कुमार ने किया. मौके पर शोधार्थी धीरेंद्र कुमार, चंदा कुमारी, रिचा, बाजभूषण, वंशिका, अंकित समेत अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version