नम आंखों से की गयी मां दुर्गा को विदाई, अगले बरस मैया जल्दी आना
नम आंखों से की गयी मां दुर्गा को विदाई
मधेपुरा
जिले में दुर्गापूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया. शानिवार व रविवार को जिला मुख्यालय स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, बांग्ला दुर्गा मंदिर, रेलवे दुर्गा मंदिर, साहुगढ़ दुर्गा मंदिर समेत जिले के सभी दुर्गा मंदिरों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. जय माता दी, गणपति बप्पा-मोरिया, जय श्रीराम, जय बजरंग बली आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. नाचते-गाते पुरुष-महिलाएं, युवक-युवतियां व बच्चों ने मां दुर्गा को विदाई दी. श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से विदाई दी. इससे पूर्व शुक्रवार एवं शनिवार को पूजा पंडालों में माता के दर्शन करने एवं मेला घूमने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. माता के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
पदाधिकारी करते रहे पूजा पंडालों का निरीक्षणपूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर के सभी पूजा पंडालों, चौक-चौराहों एवं मुहल्ले में पुलिस जवान तैनात थे. जिले के सभी पदाधिकारी सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रहे थे एवं पल-पल की जानकारी ले रहे थे. विसर्जन के दौरान सड़कों पर आवागमन को संतुलन बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं पुलिसकर्मी सड़कों पर लोगों एवं वाहनों को दुरुस्त करते दिखे. जिसमें पूजा समिति व शहर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मेला में बनी रही रौनक
शनिवार को विजयादशमी के दिन जिला मुख्यालय स्थित रेलवे परिसर में रावण दहन किया गया. रावण दहन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती, सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार एवं रेलवे दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया. मौके पर अतिथियों ने कहा कि रावण दहन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. रावण दहन देखने के लिए रेलवे परिसर में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसा माना जाता है कि रावण दहन पर ही जिला मुख्यालय स्थित चारों पूजा पंडालों के आसपास लगे सभी प्रकार के दुकानदारों का व्यापार निर्भर करता है.
दुर्गा मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
शहर के सभी दुर्गा मंदिरों में दिन भर व रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में आस्था का सैलाब देखा गया. पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय मंदिर समिति के कार्यकर्ता भी पूरी तरह मुस्तैद रहे. पूजा पंडालों के आस-पास पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखी जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है